रोहित शर्मा से अनबन पर बोले विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज़ रवाना होने से पहले उन सारी अटकलों को ख़ारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद टीम में दरार आ गई है.

विराट ने कहा कि अगर टीम का माहौल ठीक नहीं होता तो हमलोग अच्छा नहीं खेलते.

विराट ने कहा कि आप देख सकते हैं कि हम कुलदीप यादव से कैसे बात करते हैं और अपने सीनियर्स यानी धोनी का कितना आदर करते हैं.

कोहली ने कहा, ''मैंने हमेशा रोहित शर्मा की प्रशंसा की है. इन अफ़वाहों से किसी का भला नहीं होना है.'' टीम इंडिया एक महीने के दौरे पर वेस्ट इंडीज़ जा रही है. तीन अगस्त से मैच की शुरुआत है.

इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से हार के बाद से कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संबंधों में टकराव की स्थिति है.

कोहली ने कहा कि रोहित और उनके संबंधों को लेकर जो कुछ भी छप रहा है उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. कोहली के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी थे.

कोहली ने कहा, ''हमारे बीच कोई कलह नहीं है. अगर मैं किसी को पंसद नहीं करता तो यह मेरे चेहरे पर साफ़ दिखता. मैंने भी पिछले कुछ दिनों से ये सब सुना है लेकिन टीम का माहौल ठीक नहीं होता तो हम अच्छे से खेल नहीं पाते.''

इस मामले रवि शास्त्री ने भी कहा कि टीम के भीतर ऐसी कोई बात नहीं है. शास्त्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति टीम से बड़ा नहीं है.

कोहली ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि टीम का माहौल ठीक नहीं है लेकिन ऐसा होता तो हम मैच नहीं जीतते.

उन्होंने कहा, ''अगर टीम में सब कुछ ठीक नहीं होता तो पिछले दो-तीन सालों से जैसा हमने खेला है वैसा नहीं खेलते. हम ड्रेसिंग रूम के माहौल को समझते हैं. हमने टेस्ट क्रिकेट में सात नंबर से नंबर वन तक का सफ़र तय किया है. वनडे क्रिकेट में भी शानदार खेल हमने दिखाया है अगर टीम में सब कुछ ठीक नहीं होता तो ऐसा खेल नहीं दिखा पाते.''

Comments

Popular posts from this blog

国务院新闻办公室发表《2019年美国侵犯人权报告》

东京奥运2020:延期一年举办的经济影响是什么

कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर रेड में कितने पैसे मिले