Posts

Showing posts from April, 2019

वो देवी जिसकी पूजा हिंदू-मुसलमान दोनों करते हैं

चुनाव के इस दौर में सांप्रदायिक सियासत करने वाले मज़हब के नाम पर वोट मांग रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खड़ा कर के वोटों की फ़सल काटने की कोशिश कर रहे हैं. यूं तो मुसलमान बुतपरस्ती के सख़्त ख़िलाफ़ हैं. मूर्ति पूजा करने वालों को काफ़िर कहते हैं. पर, भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां हिंदू-मुसलमान एक ही देवी की पूजा करते हैं. ये जगह हिंदू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल है. भारत और बांग्लादेश की सीमा पर गंगा के डेल्टा में फैला हुआ इलाक़ा है सुंदरवन. ये दुनिया का सबसे बड़ा दलदली जंगल है. यूनेस्को ने इसे दुनिया के अजूबों में जगह दी है. यहां आने वाले ज्वार-भाटा और दलदली ज़मीन क़ुदरत के मेल-जोल के संदेश को बख़ूबी कहते हैं. बांग्ला भाषा में सुंदरवन का मतलब होता है ख़ूबसूरत जंगल. क़रीब 10 हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैले सुंदरवन में सैकड़ों द्वीप हैं. दलदली इलाक़े में फैले घने जंगल में तरह-तरह के जानवर रहते हैं. यहां स्तनधारी जीवों की 50 प्रजातियां मिलती हैं, तो 315 तरह के परिंदे भी आबाद हैं. और सांपों के वंश यानी सरीसृप वर्ग के 315 तरह के जीव यहां रहते हैं. पर, सुंदरवन सबसे ज

भाजपा ने भोपाल से दिग्विजय के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिया, इंदौर सीट पर अभी भी फैसला नहीं

भोपाल. मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर मुहर लगा दी। वे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। इस सीट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिए जाने की चर्चा थी। लेकिन माना जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साध्वी प्रज्ञा का नाम आगे बढ़ाया जो मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की जांच से गुजर चुकी हैं। भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा समेत चार उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी की। इंदौर लोकसभा सीट पर अब तक भाजपा का प्रत्याशी तय नहीं हो सका है, जहां से 8 बार से सुमित्रा महाजन सांसद हैं। वे इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी हैं। यह मेरे लिए धर्मयुद्ध है- साध्वी प्रज्ञा टिकट की घोषणा से पहले साध्वी प्रज्ञा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल समेत कई नेताओं से मुलाकात की। भाजपा प्रदेश कार्यालय से निकलने के बाद साध्वी ने कहा कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है। ये धर्मयुद्ध है और हम इसे जीतेंगे। मैंने पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की। सबने तय किया है कि हम राष्ट्र के वि

कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर रेड में कितने पैसे मिले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने ओसएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) प्रवीण कक्कड़ को लेकर विवाद में हैं. आयकर विभाग ने कक्कड़ के इंदौर स्थित घर में सात अप्रैल को तड़के सवा तीन बजे रेड मारी थी. कक्कड़ ने बीबीसी से कहा कि उनका परिवार सो रहा था तभी उनके घर के दो दरवाज़े तोड़ आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी घुस गए और घर की तलाशी ली. आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद प्रदेश में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया. आख़िर प्रवीण कक्कड़ के घर से आयकर विभाग ने क्या ज़ब्त किया? आठ अप्रैल की रात नौ बजकर 23 मिनट पर इनकम टैक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया, ''मध्य प्रदेश में हुई छापेमारी में संगठित अवैध धंधा सामने आया है. राजनीति, कारोबार और सरकारी सेवा से जुड़े अलग-अलग व्यक्तियों के पास से क़रीब 281 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं जिनका कोई हिसाब नहीं है.'' सबसे दिलचस्प है कि आयकर विभाग से क़रीब दस घंटे पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट किया. उस ट

क्या वक़्त पर खाने से मोटापा बढ़ाया या घटाया जा सकता है?

कहते हैं कि नाश्ता राजा की तरह, दोपहर का खाना राजकुमार की तरह और रात का खाना फ़क़ीर की तरह होना चाहिए. मतलब ये कि नाश्ता सबसे भारी-भरकम और रात का खाना बेहद हल्का-फुल्का होना चाहिए. जब युवा यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेते हैं, तो आम तौर पर उनका वज़न बढ़ जाता है. अमरीका में तो इसके लिए ख़ास शब्द गढ़ लिया गया है- फ्रेशमैन 15. माना जाता है कि यूनिवर्सिटी में पहले साल छात्रों का वज़न 15 पाउंड तक बढ़ जाता है. इसकी एक वजह तो ये भी होती है कि छात्रों को घर का खाना नहीं मिलता. फिर उनकी उछल-कूद भी घर के मुक़ाबले कम हो जाती है. वैसे, अब वैज्ञानिक युवाओं के वज़न बढ़ने की एक और वजह गिनाने लगे हैं. वो ये है कि छात्राओं के खान-पान का वक़्त यूनिवर्सिटी आते ही बदल जाता है. वो देर रात तक जगते हैं. खाना देर से खाते हैं. बेवक़्त सोते हैं. पार्टी करते हैं. शराब पीते हैं. इससे युवाओं की बॉडी क्लॉक बहुत डिस्टर्ब हो जाती है. कई दशकों से हमें बताया जाता रहा है कि वज़न बढ़ने से हमें टाइप-2 डायबिटीज़, दिल की बीमारियां और दूसरी लाइफस्टाइल बीमारियां हो जाती हैं. इसके पीछे खाने की क्वालिटी तो एक वजह होती ही ह