Women’s Day पर इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है

Women’s Day के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स सहित कई अलग अलग सेग्मेंट पर ऑफर्स दे रही हैं. हम फ्लिपकार्ट पर दिए जाने वाले स्मार्टफोन ऑफर्स के बारे में बताते हैं. ये सेल दो दिन तक के लिए है और इसके लिए वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनर्शिप की है.

इसके तहत नो कॉस्ट ईएमआई के साथ कैशबैक भी दिए जाएंगे. फ्लिपकार्ट की इस सेल में ऐपल, सैमसंग और शाओमी सहित लगभग सभी स्मार्टफोन्स कंपनियों के कुछ स्मार्टफोन डिस्काउंट में मिल रहे हैं.

iPhone XR, Redmi Note 6 Pro, ZenFone 5Z जैसे स्मार्टफोन भी स्सते में मिल रहे हैं. इसके अलावा ऑनर ने भी अपने तीन स्मार्टफोन्स पर Womens डे सेल में छूट देने का ऐलान किया है.  इन स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ऑनर की ये सेल सिर्फ एक दिन के लिए ही है और इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान बजट सेग्मेंट पर फोकस किया गया है और इन पर छूट मिल रही है.

Xiaomi के पॉपुलर स्मर्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें Redmi Note 6 Pro है जिस पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट है. ये भी लिमिटेड पीरियड ऑफर है. हाल ही में कंपनी Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया है और मुमकिन है Note 6 Pro को स्टॉक क्लियर होने के बाद बंद कर दिया जाए.

एचएमडी ग्लोबल के नोकिया स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. इसमे Nokia 5.1 Plus है जिसकी कीमत 10,100 रुपये है और इसे ऑफर के तहत 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

वीवो के स्मार्टफोन V9 Pro पर भी छूट मिल रही है. इसकी कीमत 15,290 रुपये है और इसे ऑफर के तहत आप 13,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

जम्मू बस स्टैंड पर हुए हमले के आरोपी यासिर भट्ट को गुरुवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, उसने अपना आरोप कबूल भी कर लिया था. पुलिस के मुताबिक, यासिर भट्ट ने ही अपने बयान में पुष्टि की थी कि उसने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कहने पर ग्रेनेड फेंका था.
पुलवामा हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा

बीते महीने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर राज्य में सुरक्षा बढ़ाई गई थी. कश्मीर घाटी में पहले से ही अधिक संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं, लेकिन अब जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के दौरान उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी हुआ था और कुछ समय के लिए विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया था. इनमें जम्मू, अमृतसर समेत कई बड़े एयरपोर्ट शामिल था.

Comments

Popular posts from this blog

国务院新闻办公室发表《2019年美国侵犯人权报告》

东京奥运2020:延期一年举办的经济影响是什么

कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर रेड में कितने पैसे मिले